उतराखंड-: सर्राफा कांड के बाद देहरादून पुलिस ने बदमाशों कि कराई परेड

0
206

देहरादून मे कुछ दिन पहले सर्राफा व्यापारी से लूट कर ली गयी थी सर्राफा कारोबारी शफीक उर रहमान निवासी पथरी बाग की जीएमएस रोड पर कमला पैलेस तिराहे पर ज्वेलरी शॉप है। मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे वह दुकान बंद कर बाइक से घर के लिए निकले थे। मंडी चौक, लालपुर होते हुए कारगी रोड पर ब्लेसिग फार्म के पास पहुंचे ही थे कि पहले से पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। शफीक उर रहमान के रुकते ही दोनों बदमाश उनसे बैग छीनने लगे। बैग न देने पर एक बदमाश ने शफीक पर फायर कर दिया। गोली उनके बायें पैर के घुटने पर लगी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद बदमाशों ने बैग छीना और बाइक से यूटर्न लेकर भाग निकले।

मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की रात हुई वारदात के बाद पुलिस ने करीब सौ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही थी। जिसमें बदमाश श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के सामने से गलियों से होते हुए दिख रहे थे। बदमाशों की सहारनपुर चौक तक लोकेशन मिली थी। इसमें से कई फुटेज ने बदमाशों का कुछ-कुछ हुलिया पता चल गया था। इसके बाद डीआइजी ने आठ टीमें गठित कर वारदात के पर्दाफाश का टास्क सौंपा। इन टीमों की अब तक की जांच में यह शक पुख्ता होने लगा है कि वारदात को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसी गैंग ने अंजाम दिया है। गैंग के कुछ सदस्यों की लोकेशन दिल्ली, एनसीआर में ट्रेस होने के बाद वहां चल रही छापेमारी के साथ ही अन्य सम्भावित स्थानों पर भी दबिश चल रही है। इसी क्रम में रविवार को हाल के महीनों में जेल से छूटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदमाशों की पुलिस ने लिस्ट तैयार की। इन सभी को दोनों जिलों के अलग-अलग थानों में बुलाकर पूछताछ की गई। बदमाशों को वारदात की फुटेज भी दिखाई गई। माना जा रहा है कि अब पुलिस लुटेरों की पहचान करने के करीब पहुंच गई है। क्या है वही पुलिस ने सहारनपुर बिजनौर तक के बदमाशों कि परेड करा दी है वही हर थाने मे बदमाशों के स्क्रेच भेज दिए गए है जिसके बाद सभी बदमाशों को थाने मे बुलाकर पूछताछ कि जा राही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here