हरिद्वार मे भाजपा विधायको का विवाद अब मुख्य मंत्री के दरबार मे जा पहुचा बताया जा राहा है कि जिले के विधायक मंत्री मदन कौशिक से खुश नही है हालाकि विधायको ने बताया कि हरिद्वार जिले के आगामी चुनाव कि तैयारी के बारे मे बात कि गुरुवार को हरिद्वार जिले के चार विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, सुरेश राठौर, आदेश चौहान और देशराज कर्णवाल मुख्यमंत्री से मुलाकात को सचिवालय पहुंचे। इनकी मुलाकात लगभग आधा घंटा चली। बाद में मीडिया से बातचीत में इन विधायकों ने कहा कि उन्होंने राज्य योजना से जिले के ग्रामीणों इलाकों की जरूरत के मुताबिक विकास कार्यों के लिए धन के आवंटन की मांग रखी। साथ ही आगामी पंचायत चुनाव, जिले की कानून व्यवस्था में सुधार और भाजपा विधायकों के विधानसभा क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य कराए जाने की बात भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई।
मिली जानकारी के अनुसार गौरतलब है गुरुवार को मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात को इससे जोड़ कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि विधायकों ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ अपनी नाराजगी दर्ज कराई। हालांकि कोई भी इस पर खुलकर बोलने को तैयार नहीं हुआ। दूसरी तरफ, मीडिया ने जब इस संबंध में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि विधायकों ने मुख्यमंत्री से आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला पंचायत सीटों के परिसीमन और क्षेत्रीय समस्याओं पर अपनी बात रखी। जब पूछा गया कि क्या हरिद्वार के कुछ पार्टी विधायक उसने नाराज हैं, तो कौशिक ने कहा कि अगर ऐसा कुछ होगा तो वह स्वयं विधायकों से बात करेंगे।