हरिद्वार-:करोनो काल मे अब सभी जगह के अधिकारी बदले जा रहे है कभी शासन तो कभी प्रशासन के वही आज भी तीन जिलो के डीएम बदले गये हैवही शासन ने तीन जिलो के डीएम समेत सात आइएएस और पाँच पीसीएस को बदला वही रंजना को डॉ. नीरज खैरवाल की जगह ऊधमसिंह नगर का जिलाधिकारी बनाया गया है। डॉ. खैरवाल को अपर सचिव मुख्यमंत्री, ऊर्जा तथा प्रबंध निदेशक यूपीसीएल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आइएएस विनीत कुमार को रंजना की जगह जिलाधिकारी बागेश्वर बनाया गया है। आइएएस मयूर दीक्षित को जिलाधिकारी उत्तरकाशी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यहां के जिलाधिकारी आशीष कुमार चौहान को अपर सचिव नागरिक उड्डयन बनाया गया है। आइएएस सोनिका से यह जिम्मदेारी वापस ली गई है।
आइएएस नरेंद्र सिंह भंडारी को सीडीओ नैनीताल और आइएएस हिमांशु खुराना को सीडीओ ऊधमसिंह नगर बनाया गया है। वहीं पीसीएस आशीष भटगाई को सीडीओ पौड़ी, नरेश चंद्र दुर्गापाल को डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंह नगर, कुश्म चौहान को सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून, सुंदर लाल सेमवाल को सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण टिहरी और अभय प्रताप सिंह को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ का जिम्मा सौंपा गया है।