हरिद्वार, दिल्ली से बदला जा रहे यात्रियों की कार अचानक 10 फुट गड्ढे में गिर गई गनीमत यह रही कि सभी लोग सुरक्षित हैं कार में दो व्यक्ति और 1महिला सवार थी
मिली जानकारी अनुसार देवप्रयाग-श्रीनगर मोटर मार्ग बागवान के पास वैगनार कार डीएल 2 सीबीबी 7323 सड़क से 10 फुट नीचे गड्ढे में जा गिरी। गनीमत रही कि कार सवार तीनों यात्री सकुशल रहे। कार में एक महिला व दो पुरुष सवार थे। सभी दिल्ली के निवासी हैं। यह हादसा सुबह 7:00 बजे हुआ