उत्तरप्रदेश, तेजस्वी के भाषण पर भड़के विधायक हुई हाथापाई

0
43

हरिद्वार,बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद से सियासी संग्राम और भी तेज हो गया है और विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है। अब शनिवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है। दरअसल, विपक्ष ने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय के इस्तीफे की मांग करते हुए सदन के अंदर हंगामा किया।इस दौरान उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। विपक्ष के हंगामे का आलम ये था कि विरोधी स्पीकर के आसन के समक्ष आ गए और रिपोर्टर टेबल के पास लगी कुर्सियों को भी पलट दिया। इसके बाद जब विरोधी नेताओं की आवाज नहीं सुनी गई तो प्रश्नकाल में विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया।

मिली जानकरी के अनुसार तेजस्‍वी लगातार मंत्री रामसूरत राय के भाई के मुजफ्फरपुर के बोचहां स्थि‍त स्‍कूल में शराब बरामद होने के मामले पर सत्‍ता पक्ष को घेर रहे थे। वे मंत्री के इस्‍तीफे की मांग कर रहे थे। अब मंत्री ने कहा है कि मैंने इस विषय पर जवाब भी दे दिया। फिर भी तेजस्‍वी यादव बेवजह इसमें मेरा नाम घसीट रहे हैं। तेजस्‍वी दो दिन के अंदर माफी मांगे वर्ना वे मान-हानि का मुकदमा करेंगे। वही अध्‍यक्ष ने सख्‍त और गंभीर लहजे में कहा जो आज विधान सभा में हुआ वो नहीं होना चाहिए । विधान सभा की गरिमा बनाए रखनी चाहिए। गुस्‍से में कहा कि कार्यवाही में इस तरह की चीजें बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि यदि फिर कभी इस तरह की नौबत आई तो कड़े कदम उठाए जाएंगे। सत्‍ता पक्ष और विपक्ष मर्यादा का ख्‍याल रखें। आज जो हुआ सदन उससे लज्जित हुआ है।
इस दौरान तेजस्‍वी बेहद आक्रामक रहे। उन्‍होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार विधानसभा में बात रखने नहीं दे रही है। अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विधानसभा जेडीयू और बीजेपी का दफ्तर हो गया है। हमारी बात कोई नहीे सुन रहा है। मार्च के बाद विपक्ष फिर विधान सभा में लौटा था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के बजट के दौरान नेता प्रतिपक्ष के विषय से अलग हटकर बात करने पर हंगामा खड़ा हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here