हरिद्वार, उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से भाजपा विधायक की टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी भाजपा से विधायक पूरन सिंह का विवादों से गहरा नाता बताया जा रहा है कुछ दिन पहले भी विधायक के बेटे ने एक तो टोल प्लाजा महिला कर्मी के मुंह पर थप्पड़ मारा थावही आज भी विधायक पूरन प्रकाश ने नेशनल हाईवे स्थित महुअन टोल पर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने एक टोल कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। विधायक का कहना था कि टोल के कर्मचारी बेवजह वाहन रोकते हैं, जिसके कारण जाम लगता है और लोगों को परेशानी होती है। जबकि टोल प्रबंधन ने कहा कि किसी भी वाहन को 30 सेकंड से अधिक समय तक नहीं रोका जाता है। हंगामे के चलते करीब 18 मिनट तक टोल फ्री होने से वाहन निकलते रहे पूरन प्रकाश मथुरा के पास बलदेव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक हैं. प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही विधायकों को शालीनता का पाठ पढ़ाते हो, लेकिन उनके विधायक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
वही भाजपा विधायक के कहने पर उनके साथ चल रहे पुलिस कर्मी व अन्य ने सभी टोल फ्री करा दिए और बिना टोल दिए करीब 18 मिनट तक वाहन गुजरते रहे। उसी दौरान विधायक ने कहा कि यहां तैनात कर्मचारी सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। जाम लगने से लोगों को परेशानी होती है। विधायक ने वहां खड़े होकर डीएम और एसएसपी से ही शिकायत की। जब तक विधायक वहां रहे, जोर-जोर से चिल्लाकर हंगामा करते रहे। टोल मैनेजर सज्जन कुमार ने बताया कि यहां पर किसी भी वाहन को 30 सेकंड से ज्यादा नहीं रोका जाता है। जिस वक्त भाजपा विधायक जा रहे थे, उस समय जाम भी नहीं था। इतना जरूर हुआ कि ऑटोमेटिक सिस्टम होने के कारण सिग्नल डाउन हो गया, जैसे ही एंट्री हुई तो सिग्नल अप हो गया। इसमें टोल कर्मियों की कोई गलती नहीं है।