हरिद्वार, उत्तर प्रदेश कासगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन पर एक युवक महिला की चप्पल उतारने के लिए रेल के उपर चढ़ा जिसके बाद युवक हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गया और धू-धू कर जलने लगा यह मंजर देख कर स्टेशन पर चीख-पुकार मच गई आनन-फानन में स्टेशन अधीक्षक ने लाइन को कट आउट कराया और आग बुझाने के उपकरण से युवक पर छिड़काव किया गया वहीं युवक को नीचे उतारा गया जिसके बाद युवक की मौके पर मौत हो गई
मिली जानकारी अनुसार कासगंज से फर्रुखाबाद जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर खड़ी थी। इसी दौरान एक महिला यात्री की चप्पल बंदर लेकर भाग गया। बंदर चप्पल लेकर ट्रेन की बोगी पर चढ़ गया। यात्रियों के हल्ला करने पर बंदर ने चप्पल को बोगी के ऊपर ही छोड़ दिया और भाग गया। एक युवक चप्पल उतारने के लिए बोगी पर चढ़ा था। इसी दौरान वह ओएचई लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह जिंदा जलने लगा। उसे बोगी से कूदने तक का मौका नहीं मिला। विद्युत आपूर्ति को बंद होने के बाद अग्निशमन उपकरणों से आग बुझाई गई। पुलिस ने उसके शव को नीचे उतारा। तब तक युवक की मौत हो गई थी शव को बोगी से नीचे उतारा। उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।