उत्तरप्रदेश -:डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की तबियत बिगड़ी, कोरोना पर ले रहे थे बैठक

0
236

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की एक बैठक के दौरान सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. दिनेश शर्मा आगरा के सर्किट हाउस में कोरोना संक्रमण रोकने के उपाय पर बैठक कर रहे थे. बैठक के दौरान ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी.पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. उन्होंने खुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.  

बताया जा रहा है कि आगरा के सर्किट हाउस में चल रहे बैठक के बीच ही डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के नाक से खून निकलने लगा. बैठक में मौजूद अफसरों ने फौरान मेडिकल टीम बुलाई और चेकअप कराया गया. मेडिकल टीम का कहना है कि फिलहाल उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ठीक हैं. बताया जा रहा है कि उप मुख्यमंत्री अभी पूरी तरह से ठीक हैं और वहां से मथुरा के लिए निकल चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here