उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की एक बैठक के दौरान सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. दिनेश शर्मा आगरा के सर्किट हाउस में कोरोना संक्रमण रोकने के उपाय पर बैठक कर रहे थे. बैठक के दौरान ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी.पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. उन्होंने खुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
बताया जा रहा है कि आगरा के सर्किट हाउस में चल रहे बैठक के बीच ही डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के नाक से खून निकलने लगा. बैठक में मौजूद अफसरों ने फौरान मेडिकल टीम बुलाई और चेकअप कराया गया. मेडिकल टीम का कहना है कि फिलहाल उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ठीक हैं. बताया जा रहा है कि उप मुख्यमंत्री अभी पूरी तरह से ठीक हैं और वहां से मथुरा के लिए निकल चुके हैं.