उत्तराखंड,आप का घोषणा पत्र जारी 10गारंटी के साथ

0
27

हरिद्वार,आज आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने अपना 10 गारंटी साथ घोषणा पत्र जारी किया वही सीएम चेहरा कर्नल अजय कोठियाल की 119 वचन भी हैं।उन्होंने कहा कि इस घोषणा पत्र के वचन पूरे नहीं होते हैं, तो उत्तराखंड की जनता ‘आप’ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करा सकते हैं. इसके लिए कर्नल अजय कोठियाल ने एफिडेविट भी दिया है.

मिली जानकारी अनुसार पार्टी ने 5 साल में उत्तराखंड के बजट को दोगुना करने का वादा किया है. इसके साथ ही बिजली, पानी, सड़क और रोजगार देने का भी वादा किया. इस दौरान पार्टी की ओर से रोजगार भत्ता देने का भी ऐलान किया गया है. आम आदमी पार्टी के वचन पत्र में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी और कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल के 119 वचन शामिल हैं.

भ्रष्टाचार-मुक्त उत्तराखंड बनाएंगे, उत्तराखंड का बजट पांच साल में दुगना करेंगे (1 लाख करोड़ से ज़्यादा)।
2हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, हर घर 24 घंटे बिजली।
3हर घर को रोजगार, तब तक हर महीने ₹5000।
418 साल से ऊपर हर महिला को हर महीने ₹1000।
5हर बच्चे को विश्वस्तरीय शिक्षा दिलाएंगे, उत्तराखंड से भी सरकारी स्कूल से बच्चे IIT और AIIMS पढ़ने जाएंगे।
6हर गाँव मे मिलेगा मुफ्त और बेहतरीन इलाज।
7हर गाँव तक सड़कें बनवाएंगे।
8बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराएंगे और उत्तराखंड को हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे।
9 शहीद सैनिक (सेना, अर्धसैनिक बल, बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स, उत्तराखंड पुलिस, आईटीबीपी के जवान) के परिजनों को एक करोड़ रूपये की सम्मान राशि।
10पूर्व सैनिकों को सरकारी रोज़गार।

कर्नल कोठियाल के वचन

1) गैरसैण को बनाएंगे स्थायी राजधानी और परिसम्पत्तियों पर उत्तराखंड का हक़.

2) छह नए ज़िलों का गठन किया जाएगा – काशीपुर, रुड़की, कोटद्वार, डीडीहाट, रानीखेत और यमुनोत्री.

3) उत्तराखंड में मजबूत भू-कानून लागू किया जाएगा.

4) पर्वतीय क्षेत्र में पलायन रोकने के लिए उत्तराखंडियत पेंशन लागू की जाएगी.

5) उत्तराखंड में भारत की पहली युथ असेंबली का गठन होगा.

6) शिक्षा का बजट बढ़ा के राज्य के कुल बजट का 25% किया जाएगा.

7) पुलिस कर्मियों को रु 4600 ग्रेड पे.

8) ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की जाएगी.

9) उपनल, पीआरडी व अन्य संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाएगा.

10) आपकी सरकार आपके द्वार: सारी सरकारी सुविधाएं आपको घर बैठे मिलेंगी.

11) महिला कल्याण की दिशा में सतत प्रयासों के लिए अलग महिला बजट जारी किया जाएगा.

12) सेना में भर्ती की ट्रेनिंग देने के लिए जनरल बिपिन रावत आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टिट्यूट का निर्माण होगा.

13) गेहूं- धान रु 2500 में और गन्ना रु 400 की दर से खरीदा जाएगा. उत्तराखंड में देश की पहली पहाड़ी कृषि नीति.

14) राशन की डोर स्टेप डिलीवरी हीगी.

15) उत्तराखंड में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण होगा.

16) उत्तरखंड राज्य की 50वीं वर्षगांठ पर प्रदेश में शीतकालीन ओलंपिक के नियोजन का प्रयास किया जाएगा.

17) गढ़वाली-कुमाऊंनी-जौनसारी अकादेमी का निर्माण किया जाएगा.

18) उत्तराखंड को एडवेंचर टूरिज्म, मेडिकल और वैलनेस टूरिज्म का हब बनाया जाएगा.

19) पर्वतीय क्षेत्र में एयर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध की जाएगी.

20) तीर्थ पुरोहितों के लिए विशेष पेंशन और पुरोहित कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा.

21) मलिन बस्ती के लोगों को सम्मानपूर्ण जीवन जीने के लिए दिया जाएगा मालिकाना हक़.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here