हरिद्वार,तीर्थनगरी ऋषिकेश में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब प्रसिद्ध पर्यटन स्थल टिहरी और पौड़ी को जोड़ने वाले लक्ष्मण झूला पुल की एक तार अचानक टूट गई। जिसके कारण पुलिस ने पुल पर होने वाली आवाजाही को पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया है।
मिली जानकारी अनुसार आज रविवार की दोपहर विश्वविख्यात लक्ष्मण झूला पुल पर उस समय हड़कंप मच गया जब झूले की एक तार टूट गई जिसके चलते लोगो मे अफरा तफरी मच गई इसकी सूचना पुलिस को दी गई सुचना मिलते ही मुनीकी रेती थाना प्रभारी रितेश शाह मौके पर पहुंचे और पुल से आने-जाने वाले यात्रियों को रोक दिया गया
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नए पुल के निर्माण का काम पुराने पुल के ठीक बगल में हो रहा है। जिसमें खुदाई का काम चल रहा है। कंपनी की ओर से भारी भरकम मशीनें मौके पर लगाई गई हैं। मिट्टी उठाने वाली करीब 600 किलो वजनी बकेट से टकराकर पुल का संतुलन बनाने वाली तार रविवार की दोपहर टूट गई।जिससे पुल का संतुलन बिगड़ गया।