हरिद्वार,चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने देहरादून से प्रदेश को 18 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। पीएम ने 15626 की योजनाओं का शिलान्यास और 2573 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया।
इन योजनाओं का किया शिलान्यास
- दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे
- ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट
- हरिद्वार रिंग रोड
- लक्ष्मण झूला के पास पुल
- देहरादून-पौंटा साहिब मार्ग
इनका किया लोकार्पण
- व्यासी जल विद्युत परियोजना
- ऑल वेदर रोड, देवप्रयाग से श्रीकोट
- ऑल वेदर रोड, ब्रहम्पुरी से कौड़ियाला
- ऑल वेदर रोड, लामबगड़
- ऑल वेदर रोड, साकणीधार, देवप्रयाग और श्रीनगर
- हिमालयन कल्चरल सेंटर देहरादून
सगंध पौधा केंद्र सेलाकुई
पिछली सरकार ने हाइवे पर 600करोड़ खर्च किया और भाजपा ने 12हजार करोड़ खर्च किए इन प्रोजेक्ट से रोजगार के नए अवसर मिलेंगे हमारी देश प्रथम राष्ट्रपति मोदी पीएम मोदी ने गढ़वाली में अपने संबोधन की शुरुआत की। कहा- उत्तराखंड का सभी दाणा सयानो, दीदी भूलियो, चची और भय बहणों, आप सभी छ मेरा प्रणाम। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड का विकास डबल इंजन की सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बीते 5 वर्षों में उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक परियोजनाएं स्वीकृत की हैं। यहां की सरकार इन्हें धरातल पर उतार रही है। इसी को आगे बढ़ाते हुए आज 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण किया गया है। बीते वर्षों की कड़ी मेहनत व अनेक प्रक्रिया से गुजरने के बाद ये दिन आया है। मैंने केदारपुरी के बाद देहरादून से दोहरा रहा हूं। ये परियोजनाएं इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएंगी। जो लोग पूछते हैं कि डबल इंजन की सरकार का क्या फायदा है, वह देख सकते हैं, कैसे ये सरकार विकास की गंगा बहा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग पूछते हैं कि डबल इंजन की सरकार क्या फायदा है, वो आज देख सकते हैं कि तेजी से विकास हुआ है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत में कनेक्टिविटी बढ़ाने का अभियान शुरू किया था लेकिन उनके बाद दस साल ऐसी सरकार रही जिसने देश का समय व्यर्थ कर दिया. इंफ्रास्ट्रक्चर के घोटाले और घपले हुए. इसके नुकसान की भरपाई के लिए हमने दोगुनी गति से मेहनत की.
हमारी सरकार किसी के दबाब मे काम नही करती भाजपा सरकार सीधे नागरिको के पास जाती है
पीएम मोदी 7लाख घरो को नल से जल दिया जा रहा है नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए तीन मेडिकल कॉलेज का सिलयान्स
दिल्ली से देहरादून की दुरी 180किलोमीटर रह जाएगी वही पीएम ने सीएम धामी की पीठ थपथपाई टीकाकरण के मामले में आज उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में है। इसके लिए मैं पुष्कर सिंह धामी जी, उनके साथियों और पूरी उत्तराखंड की सरकार को बधाई देता हूं।
पीएम मोदी द्वारा की जाने वाली योजनाओं के शिलान्यास में सबसे अधिक महत्वपूर्ण दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कारिडोर है। इसके बनने के बाद जिस दूरी को तय करने में अभी 6 घंटे लगते हैं उसको महज 2.5 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। ये भविष्य में यहां के विकास के लिए क्रांतिकारी कदम साबित होगा। बता दें कि अगले वर्ष उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमर पूरी तरह से कस ली है।