उत्तराखंड,मतदान की तारीख हुई घोषित 19 अप्रैल से शुरू 1जून तक समाप्त चार जून को होगी मतगणना

0
22

हरिद्वार,लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं, उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा.चुनाव सात चरणों में होंगे और सभी सीटों के लिए मतों की गिनती 4 जून को होगी. पहले चरण मे होगा उत्तराखण्ड मे चुनाव

मिली जानकारी अनुसार उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीट हैं। चुनाव के लिए भाजपा पांचों सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। टिहरी गढ़वाल सीट से माला राज्यलक्ष्मी शाह, नैनीताल सीट से अजय भट्ट और अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, पौड़ी गढ़वाल सीट पर सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी और हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर दांव लगाया है।

कुल मतदाता- 83, 21,207 लाख
पुरुष मतदाता- 43.08 लाख
महिला मतदाता- 40.12 लाख
थर्ड जेंडर – 297
85 साल से ऊपर मतदाता – 65177
युवा मतदाता- 145202
दिव्यांग मतदाता- 79965
11729 पोलिंग स्टेशन
93357 कुल सर्विस मतदाता

वहीं लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही राज्‍य में आचार संहिता भी लागू हो गई है। राज्‍य में पांच लोकसभा सीटें हैं। जिनमें से तीन सीट गढ़वाल और दो सीट कुमाऊं मंडल में शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here