हरिद्वार, विधानसभा चुनाव को लेकर बुजुर्ग और युवाओं में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है वही सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक मतदान जारी रहेगा जिसके चलते शाम 5:00 तक का 59.37 मतदान रहा वही अल्मोड़ा 50.65, बागेश्वर में 57.83, चमोली में 59.28, चंपावत में 56.97, देहरादून में 59.81, हरिद्वार में 67.58, नैनीताल में 63.12, पौड़ी में 51.93, पिथौरागढ़ में 57.49, रुद्रप्रयाग में 66.36, टिहरी में 52.66, ऊधमसिंह नगर में 65.13 और उत्तरकाशी में 65.55 प्रतिशत मतदान हुआ है।