हरिद्वार, बागेश्वर थाना क्षेत्र के बैजनाथ के कोठूं रामपुर निवासी सूरज नाथ की पत्नी ने रविवार को अपनी 11माह की वच्ची को जहर दे दिया वही खुद भी कहाँ लिया जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों ने मां और बेटी को पास के साले भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया वही मां का इलाज चल रहा है
मिली जानकरी अनुसार सूरज नाथ और रमा के बीच झगड़े हुआ करते थे इस दौरान आज दोपहर रविवार को रामा ने सारे काम डालिए जिसके बाद उसने अपनी 11 माह की बच्ची को जहर का सेवन करा दिया और खुद भी खा लिया जिसके बाद रमा को उल्टी होने लगी परिजनों को पास में पड़े जहर बोतल दिखाई दी जिसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां बच्चे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया वही मां की स्थिति नाजुक बनी हुई है चिकित्सालय की सूचना पर बैजनाथ थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट और अन्य पुलिस अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ बैजनाथ पहुंचे और बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया।
थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने बताया कि महिला की हालत अभी नाजुक है। उसका सीएचसी बैजनाथ में उपचार चल रहा है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसने पहले मासूम बच्ची को जहर दिया और बाद में खुद भी पी लिया। मामले में पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है। फिलहाल परिजनों ने इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। मामले की सूचना महिला के मायके में भी दे दी गई है।