उत्तराखंड,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्राइवेट हेलीकॉप्टर की पंतनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

0
15

हरिद्वार,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर की अचानक पंतनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे अचानक तेज हवाओं के साथ आंधी चलने लगी और बारिश शुरू हो गई. जिसके बाद हवाई मार्ग से जा रहे मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को पंतनगर में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. हालांकि, मौसम साफ होने के बाद सीएम पत्नी गीता धामी संग हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना हो गए. जिसके बाद जिले के आला अधिकारियों ने राहत की सांस ली

मौसम साफ होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 12 बजकर 40 मिनट पर देहरादून के लिए प्राइवेट हेलीकॉप्टर से रवाना हुए। वह यहां मौसम खराब होने के चलते पंतनगर में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद एनेक्सी प्रथम में विश्राम एवं भोजन के बाद वह प्राइवेट हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना हुए।

इस दौरान मुख्‍यमंत्री के साथ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि प‍िछले 10 दिनों दो बार मुख्‍यमंत्री के हेलीकॉप्‍टर में तकनीकी दिक्‍कत आ चुकी है। पुष्‍कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा से उपचुनाव लड़ने जा रहे हैं। 31 मई को होने वाली वोटिंग के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। नतीजे 4 जून का आ जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here