हरिद्वार,यमुनोत्री के पास एक ट्रक खाई में गिर गया। दुर्घटना में 2 की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक वाहन में करीब 11 लोग सवार थे। हादसे में घायल चार लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं इस हादसे में करीब 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन का अमला मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
मिली जानकारी अनुसार उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पैठाणी इलाके में होली वाले दिन टैक्सी के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए थे. पौड़ी के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि शाम साढ़े तीन बजे दुर्घटना हुई और हादसे के समय वाहन में 14 लोग सवार थे.