उत्तराखंड,रामनगर से आ रही बस उफनाते नाले में पलटी सभी सुरक्षित सवारी बाहर निकाली गई

0
43

हरिद्वार, उत्तराखंड में हो रहे लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है वही पहाड़ों पर सड़कें टूट गई पहाड़ों से बड़े-बड़े पत्थर नीचे गिर रहे हैं जिससे जनमानस को जान माल खतरा बना हुआ हैअल्मोड़ा के विनायक से रामनगर आ रही केएमओयू की बस संख्या यूके-04पीए-0548 शनिवार शाम साढ़े पांच बजे धनगढ़ी नाले पर पहुंची, बस में 15 सवारियां थी। नाले में जलस्तर कम था और बसें आसानी से निकल रही थी।

मिलि जानकारी अनुसार हैअल्मोड़ा के विनायक से रामनगर आ रही वही बरसाती नाले को पार करते समय बस अनियंत्रित होकर पलट गई निजी बस से आगे एक और बस जा रही थी। बरसाती नाले के बीच में जब बस पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही मौके पर मौजूद लोगों ने बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here