हरिद्वार, अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर पुलीस अलर्ट हो गईं वही हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी पुलिस ने अब तक 400 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है इनकी तलाश भी जारी है
मिली जानकारी अनुसार अग्नि पथ सेना मे भर्ती को लेकर पुलीस ने हुड़दंग मचाने और हाइवे जाम को लेकर 400 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है इस दौरान भीड़ ने सरकारी संपत्ति व सरकारी वाहन को नुकसान पहुंचाया और राहगीरों से अभद्रता की।
इतना ही नहीं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ युवाओं ने धक्का-मुक्की की। जिससे अधिकारियों व कर्मचारियों के चोटों आई। प्रदर्शनकारियो गुटों में बटकर नैनीताल रोड मुख्यमार्ग, वर्कशाप लाईन, नवाबी रोड, ठंडी सड़क की ओर भाग दौड़कर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए भाग गए। इस बीच अफरा-तफरी मचाने से शहर में भय का माहौल उत्पन्न हुआ।
दहशत में आए व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना शुरू कर दी है।