उत्तराखंड, अजय टम्टा को मिली बड़ी जिम्मेदारी बने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री

0
10

हरिद्वार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की इसके बाद मोदी सरकार ने सभी मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी दी हैं वही उत्तराखंड से अजय टम्टा ने अपने क्षेत्र से तीन बार जीत हासिल की है जिसके बाद मोदी सरकार ने अजय टम्टा को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले छठे सांसद है।

मिली जानकारी अनुसार कुमाऊं से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले वह छठे सांसद हैं। आज अजय टम्टा ने जो राजनीतिक मुकाम हासिल किया है इसके पीछे उनका सरल स्वभाव और बेदाग छवि बड़ा कारण है। उन्होंने 29 वर्ष के राजनीतिक सफर में निर्विवाद रहकर पार्टी को मजबूत करने का काम किया। जनता के बीच भी उनकी गहरी पकड़ रही है। यही कारण रहा कि उन्हें लगातार तीसरी बार जनता ने रिकॉर्ड मत देकर दिल्ली भेजा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here