हरिद्वार,हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा में अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई के दौरान गुरुवार को बवाल मच गया। पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया और जेसीबी मशीन तोड़ी। बवाल के कारण पुलिस को करीब 15 मिनट तक काम रोकना पड़ा।प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी और लोग घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।