उत्तराखंड, अब पुलिस करेगी कुत्ते कि खोज थाने मे दर्ज हुई गुमशुदगी की रिपोर्ट

0
32

हरिद्वार, उत्तराखंड पुलिस अब तक अपराधियों की खोजबीन किया करती थी लेकीन अब कुत्ते की खोज करेगी खोजबीन तो करनी पड़ेगी क्योंकि कुत्ता भाजपा के पार्षद का है जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने मे दर्ज कराई गई है

मिलि जानकारी अनुसार रुद्रपुर के रम्पुरा चौकी क्षेत्र के रहने वाले राजवीर यादव जो फाजलपुर मेहरौला प्रीत विहार में रहते हैं, पुलिस को दी तहरीर में उनके द्वारा बताया कि उनका 4 वर्षीय कुत्ता बरुनो, रोडविलर कहीं खो गया है जिसकी काफी खोजबीन भी की गई लेकिन नही मिला पाया थक हार कर पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है . कुत्ते की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस कुत्ते की तलाश में जुट गई है.

मालिक ने थाने के बाहर गुमशुदग का एक पंपलेट भी लगवाया है. जिसमें काले रंग के कुत्ते की फोटो के साथ-साथ उसका पूरा विवरण दिया गया है. पंपलेट में लिखा गया है कुत्ते का नाम ब्रोनी है. जिसका रंग काला है. भूरे कलर की उसकी नाक है. ये दोपहर 27 जुलाई से लापता है. रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल से पत्रकार ने बात कि इस दौरान उन्होने बतााया कि उनके पास ऐसी एक शिकायत आई थी. जिसमें गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है. उन्होंने बताया गुमशुदा कोई इंसान हो या जानवर, कानून इसकी इजाजत देता है. उन्होंने बताया कुत्ता काफी महंगा है, लिहाजा हमने प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर ली है. जैसे ही कुत्ते के बार में कुछ भी पता लगेगा उन्हें अपडेट किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here