उत्तराखंड -:आईपीएस वरिंदरजीत सिहं ने आधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप मांगी सुरक्षा

0
94

हरिद्वार -:उधमसिंह नगर के पूर्व मे रहे एसएसपी वरिंदरजीत सिहं ने अपने ही अधिकारियो को कटघरे मे खड़ा कर दिया और उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी सुरक्षा कि मांग कि है उन होने अपने ट्रांसफर को लेकर गलत बताया है वही वो इस बात से नाराज होकर हाई कोर्ट मे पहुंच गये उनका ये कहना है कि 12 साल कि नौकरी ईमानदारी से कि है

मिली जानकारी के अनुसार ऊधम सिहं नगर के पूर्व मे रहे एसएसपी वरिंदरजीत सिह का तबादला आरआइबी के बैलपड़ाव पद पर किया था और उनकी जगह पौड़ी के एसएसपी दलीप सिहं कुंवर को ऊधम सिहं नगर का चार्ज दिया गया था लेकिन वरिंदरजीत सिहं को ये निर्णय गलत लगा और उन्होने अपने अधिकारियो के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया वरिंदरजीत सिहं ने हाई कोर्ट कि शरण ली उन्होने आरोप लगाया हाई कि यूएस नगर मे तैनाती के दौरान डीजीपी अनिल रतूड़ी और डीजी अशोक कुमार ने एक बडे मामले मे निष्पक्ष जांच करने से रोका गया था जिसके चलते उनका ट्रांसफर किया गया वही हाई कोर्ट ने 20 अगस्त तक जबाब देने को कहाँ है

सूत्रो के हवाले से खबर मिल रही है कि वरिंदरजीत सिह ने पत्र लिख कर शासन प्रशासन के अधिकारियो से सुरक्षा मांगी है उन्होने बताया कि ऊधम सिहं नगर के किसी मामले को लेकर उनकी जान को खतरा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here