उत्तराखंड-:करोनो मरीज कि सँख्या हुई

0
222

हरिद्वार मे हर रोज करोनो मरीजो कि सँख्या बढ़ कर आ रही है हरिद्वार मे नही रुक राहा मरीजो कि सँख्या का आंकड़ा इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 12961 हो गई है।मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 497 मरीजों का इजाफा हुआ है।  वही आज 239 मरीज ठीक होने के साथ ही 8724 मरीज अभी तक ठीक हो चुके है।  जबकि एक्टिव केस कुल 4024 रह गए है। आज मिले अल्मोड़ा 04 ,बागेश्वर 10 ,चम्पावत 22  ,देहरादून 99 ,हरिद्वार 68 ,नैनीताल 98 ,पौड़ी 39 ,पिथौरागढ़ 01 ,रुद्रप्रयाग 01 ,टिहरी 42 , ऊधमसिंह नगर में 105 और उत्तरकाशी में 08 मरीज  मिले है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here