हरिद्वार-:जगजीतपुर चौकी इंचार्ज ने बन्द करायी बाजार कि सभी दुकाने

0
243

हरिद्वार मे आज सुबह से ही बाजार खुलने शुरू हो गये थे लेकिन जब इसकी सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस ने सभी बाजार की दुकाने बन्द करानी शुरू कर दी देखते ही देखते बाजार मे माहौल कर्फ्यू मे तब्दील हो गया थोड़ी देर बाद सभी दुकाने बन्द होगयी वही लोगो का कहना है की कोई सूचना ना होने के कारण बाजार की दुकाने खोली गयी थी दुकानदारों का कहना है की किसी अखबार या टीवी पर कभी कोई सूचना नही होती इस प्रकार के लॉक डाउन से दुकानदारों मे रोष है इसमे गरीब आदमी मारा जाता है करोनो महामारी के कारण काम कागज को लेकर हर कोई परेशानी से जूज राहा है ऊपर से इसप्रकार का बन्द

मिली जानकारी के अनुसार कल रात को प्रशासन के आदेश पारित किया था की जनपद हरिद्वार मे हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 15अगस्त स्वतंत्र दिवस मनाया जाऐगा जिसके चलते बाजार बन्द रखने की बात कही थी लेकिन उसके बाद भी बाजार खुले थे जिसके बाद जगजीतपुर के चौकी इंचार्ज राजेंद्र रावत ने अपनी टीम को साथ लेकर जगजीतपुर की सभी दुकाने बन्द करायी राजेंद्र रावत अपनी डयूटी को बडी ईमानदारी से निभाते है ये रात दिन अपनी प्रवाह न करते हुए जनता कि सेवा करते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here