हरिद्वार, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल एक बार फिर उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं क्या इस बार भी कोई गारंटी देगे अरविंद केजरीवाल इस दौरान काशीपुर में जनसभा को संबोधितउत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने प्रेस वार्ता में बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पांचवे दौरे पर 11 दिसंबर को उत्तराखंड आ रहे हैं। इस दौरे पर वह कुमाऊं के काशीपुर पहुंचेंगे। जहां वो प्रदेश की जनता के लिए चौथी बड़ी घोषणा कर सकते हैं। उसके साथ आगामी चुनावों को देखते हुए एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। अरविंद केजरीवाल के इस दौरे के लिए आप पार्टी अपनी पूरी तैयारियां पर लग चुकी है ।
केजरीवाल के उत्तराखंड दौरे के बाद भाजपा और कांग्रेस में हलचल मच जाती है केजरीवाल के दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं उत्साह दिखाई दे रहा है अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड में पांचवा दौरा है जिसमें हर बार एक नई गारंटी देते हैं इस बार भी अल केजरीवाल कोई नई घोषणा करके जाएंगे