सीडीएस बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश चार लोगों की मौत

0
45

हरिद्वार तमिलनाडु में कुन्नूर के करीब सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया जिसमें 4 लोगों की मौत की खबर है। इसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे। रक्षा मंत्री संसद में कल इस घटना पर पूरी जानकारी देंगे।

जिसमें 4 अफसरों के शहीद होने की खबर है। इसके अलावा तीन लोगों को अस्पताल में पहुंचाया गया है। इस चौपर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 14 लोग मौजूद थे। वायुसेना ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गये हैं। इस बीच, चेन्नई में रक्षा सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में चार अधिकारियों की मौत हो गई है। इसके अलावा तीन अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल मेें भर्ती कराया गया है।

घटनास्थल से सीडीएस जनरल बिपिन रावत को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है

सीडीएस बिपिन रावत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी के लिए इंतजार कर रहा है. वहीं, हादसे के बाद बिपिन रावत के जिले पौड़ी गढ़वाल के धारी मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू हो गई है. लोग उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

हेलिकॉप्टर हादसे पर कांग्रेस, बीजेपी समेत विभिन्न दलों के नेता दुख जता रहे हैं. कांग्रेस के केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने लिखा, ”हेलिकॉप्टर में सवार सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य लोगों की सुरक्षित होने की उम्मीद है. जल्द स्वस्थ हों, इसके लिए प्रार्थना करता हूं.”हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया. लोगों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. हालांकि, अब तक चार शवों को बरामद कर लिया गया है. बता दें कि सीडीएस अपनी पत्नी के साथ वेलिंगटन में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. वहां आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है, जहां पर सीडीएस रावत का लेक्चर था. वे सेना के हेलिकॉप्टर से सुलूर से कुन्नूर जा रहे थे. इसके बाद उन्हें दिल्ली के लिए रवाना होना था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here