उत्तराखंड, इंसाफ की गुहार लगाकर मौत को लगाया गले

0
57

हरिद्वार, अपने परिवार के सदस्यों से परेशान होकर एक युवक ने शक्ति नहर के पास खड़े होकर वीडियो बनया वीडियो वायरल करने के बाद नहर मे कूद गया जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया वहीं युवक की तलाश की गई लेकिन काफी तलाश के बाद भी युवक का शव नहीं मिला वही आज शक्ति नहर के पावर हाउस से युवक की लाश मिल गई वीडियो में युवक ने परिवार के चाचा-चाची, भाई, एक पुलिसकर्मी पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिसकर्मी पर 20 हजार रुपये लेने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी अनुसार गुडरिच निवासी अजीत पुत्र सोहन लाल ने शक्ति नहर किनारे जाकर वीडियो बनाया। नहर में कूदने से पहले वीडियो में अजीत ने कहा कि उसके मरने के बाद उसके बीवी बच्चों को उसका हिस्सा मिले। दो चाचा-चाची ने उसे काफी परेशान किया है। उसने 112 पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन किया। मौके पर आए पुलिसकर्मी ने भी विरोधियों का ही पक्ष लिया। पुलिसकर्मी पर बीस हजार रुपये लेने का भी आरोप लगाया।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल संजय कुमार के अनुसार युवक अपने मां पिता के साथ मारपीट करता था, इसलिए मौके पर पुलिस भेजी जाती थी। वायरल वीडियो में लगाए आरोपों की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here