उत्तराखंड, बागेश्वर उपचुनाव के लिए सीएम धामी के ताबडतोड़ रोड शो

0
7

हरिद्वार, बागेश्वर में होने वाले चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है वही भाजपा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी ताबड़तोड़ रोड शो कर रहे हैं आज सीएम धामी ने
गरुड़ में रोड शो किया इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देना मतलब जहर पीना है

मिली जानकारी अनुसार बागेश्वर उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गरुड़ में रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछली बार से भी ज्यादा वोट इस बार बीजेपी प्रतियाशी को मिलेंगे।

शनिवार को रामलीला मैदान में आयोजित चुनावी सभा में भीड़ देख गदगद हुए सीएम धामी बोले कि बागेश्वर का उप चुनाव भारत वर्ष में एक संदेश लेकर जाएगा। बागेश्वर एक धार्मिक भूमि हैं। पीएम मोदी उत्तराखंड के सभी धार्मिक स्थलोँ के विकास के लिए रात दिन लगे

वही धामी ने कहा कि स्वर्गीय केबिनेट मंत्री दास ने कई विकास कार्य किए। उन्होंने कांग्रेस पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाया। सरकार उत्तराखंड के हर गांव के विकास लिए काम कर रही हैं। गरुड़ में मेडिकल कॉलेज भी बनेगा। सीएम ने कहा कि ये चुनाव विकास का चुनाव है। कांग्रेस को वोट देने का मतलब जहर पीने के बराबर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here