हरिद्वार , आज यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के पास चारधाम यात्रियों की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बस में मध्य प्रदेश के 28 तीर्थयात्री सवार बताए जा रहे हैं। दुर्घटना यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा और बर्नीगाड के बीच हुई है। तीन घायलों को खाई से निकाल लिया गया है।
मिली जानकारी अनुसार आज चार धाम यात्रियों की एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी बस में 28 लोग सवार मौजूद थे जिनमें से अभी तक 16 लोगों की मृत्यु हो चुकी है रेस्क्यू अभियान जारी है जानकारी मिलते ही तीन एंबुलेंस भेजी गई फिलहाल घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए डामटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है।
वाहन नंबर यूके 04 पीए 1541 कुमाऊं मंडल की गाड़ी है, जो यातायात पर्यटन एवं विकास सहकारी संघ लिमिटेड कंपनी की ओर से हरिद्वार भेजी गई थी। बस में 28 लोग मध्य प्रदेश के सवार थे। इस बस को एआरटीओ ऋषिकेश कार्यालय की ओर से 15 मई से 15 नवंबर तक का ग्रीन कार्ड जारी किया गया है। आज रविवार को इस बस को ट्रिप कार्ड जारी किया गया था। शाम 6:40 पर डामटा चेक पोस्ट पर इस वाहन की जांच भी हुई थी।