हरिद्वार, उत्तरकाशी में त्रिमूर्ति ट्रैवल्स की बस 33 लोगों को लेकर वापस लौट रही थी इस दौरान बस खाई में गिर गई जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पहुंचे एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया वही सीएम धामी ने जताया दुख
मिलि जानकारी अनुसार आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी गंगोत्री धाम से वापस लौट रही थी जिसमें 33 यात्रियों के होने कि सूचना है त्रिमूर्ति ट्रैवल्स की बस गंगनानी के पास बस क्रॉस बैरियर को तोड़ते हुए खाई में जा गिरी। इसी दौरान भागीरथी नदी के किनारे कुछ पेड़ और मलबे के सहारे जा रुकी। इस दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मची रही।
हादसे की सूचना मिलने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख प्रकट किया है। साथ ही प्रशासन को त्वरित राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट किया है।