उत्तराखंड -:ऋषिकेश मे बाबा भीम राव अंबेडकर की मूर्ति से संविधान की पुस्तक गायब हंगामा

0
176

ऋषिकेश मे रेलवे रोड के समीप अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा के हाथ से संविधान की पुस्तक गायब होने की सूचना पर लोगो ने हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी हंगामा कर रहे लोगो ने पुलिस से शरारती तत्व के खिलाफ कड़ी कार्रवाही करने को कहाँ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात बाबा साहेब की प्रतिमा के हाथ से संविधान की पुस्तक गायब मिली जो किसी शरारती तत्व ने चोरी कर ली इस मामले की भनक जब कुछ नागरिकों को मिली तो देर रात वह आंबेडकर चौक पर एकत्रित हो गए। नागरिकों ने इसको लेकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह नागरिकों को शांत कराया।

उसके बाद इस मामलें दीपक जाटव ने ऋषिकेश कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here