ऋषिकेश मे रेलवे रोड के समीप अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा के हाथ से संविधान की पुस्तक गायब होने की सूचना पर लोगो ने हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी हंगामा कर रहे लोगो ने पुलिस से शरारती तत्व के खिलाफ कड़ी कार्रवाही करने को कहाँ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात बाबा साहेब की प्रतिमा के हाथ से संविधान की पुस्तक गायब मिली जो किसी शरारती तत्व ने चोरी कर ली इस मामले की भनक जब कुछ नागरिकों को मिली तो देर रात वह आंबेडकर चौक पर एकत्रित हो गए। नागरिकों ने इसको लेकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह नागरिकों को शांत कराया।
उसके बाद इस मामलें दीपक जाटव ने ऋषिकेश कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्धों की तलाश की जा रही है।