हरिद्वार, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ क्षेत्र में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या कर दी गई जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं आरोपी इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं आरोपी की जांच जारी है आरोपी कोई और नहीं बल्कि परिवार का ही सदस्य बताया जा रहा है
मिलि जानकारी अनुसार तहसील गंगोलीहाट के बुर्शम गांव में एक युवक ने अपनी ताई, चचेरी बहन और चचेरे भाई की पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपित फरार है। राजस्व पुलिस गांव में पहुंची है और जांच में जुट गई। घटना शुक्रवार तड़के पांच बजे की बताई जा रही है। आसपास के क्षेत्र के व्यक्तियों से पता चला कसंतोष राम आए दिन अपने ताऊ के परिवार के साथ लड़ाई झगड़ा करता था। जिसकी शिकायत उसके ताऊ के बेटे जोगा राम ने पुलिस और प्रशासन से की थी। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर है और जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि हत्यारे की पत्नी डर से घर से कहीं चली गई है।