हरिद्वार, आज ऋषिकेश में एमबीबीएस के 19 वर्षीय छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में मेडिकल भवन की 6 बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद एम्स में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी अनुसार गंगानगर, राजस्थान निवासी 19 वर्षीय रजत मुंद नाम के छात्र ने एम्स ऋषिकेश में भवन की छठवीं मंजिल से छलांग लगा दी। छात्र के बिल्डिंग से कूदने के बाद एम्स में पहुंचे मरीजों के कई तीमारदार और एम्स के कर्मचारी घटनास्थल पर जमा हो गए। गंभीर रूप से घायल मेडिकल छात्र को लहूलुहान हालत में एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटनास्थल का मुआयना किया। साथ ही घटना के कारण जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली। वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला ने बताया कि मृतक एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र था। फिलहाल छात्र के आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठाने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस जांच कर रही है। उधर, एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि अस्वस्थ चल रहे छात्र का उपचार एम्स में ही चल रहा था। घटना की सूचना पुलिस के माध्यम से राजस्थान में परिजनों को दे दी गई है।