हरिद्वार , आजकल ऑनलाइन ठगी का हर कोई शिकार हो रहा है जिसमें पढ़े-लिखे यक्ति अधिक शिकार हो रहे हैं एसटीएफ की टीम ने दिल्ली से 1250 करोड़ की ठगी करने वाले आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है इस मामले में एसटीएफ गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरोह फर्जी वेबसाइट और फर्जी कंपनी के जरिये ट्रेडिंग का लालच देकर लोगों से ठगी करता है।
मिलि जानकारी अनुसार एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में सितंबर 2009 में अमित कुमार निवासी ज्वालापुर, हरिद्वार ने शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि एक व्यक्ति ने व्हॉटसएप पर मैसेज भेजकर सोना, रेड वाइन, मसाले आदि में चीन से ऑनलाइन ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट कर मुनाफे का प्रलोभन दिया और 15 लाख रुपए ठग लिए।
2021 में ही एसटीएफ ने गिरोह के एक सदस्य को पंजाब के फरीदकोट से, दो सदस्यों को मध्य प्रदेश से, एक सदस्य को उड़ीसा, एक को उत्तमनगर दिल्ली से गिरफ्तार किया। इसमें मुंबई के एक फिल्म निर्माता की भूमिका भी सामने आई थी। एसटीएफ ने उसे नोटिस जारी किया है। पिछले दिनों एक हवाला एजेंट को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। वह दुबई और नेपाल में रुपये भेज रहा था।
अब तक की जांच में सामने आया है कि इसी प्रकार से गिरोह अभी तक 1250 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है। गिरोह ने फर्जी वेबसाइट भी तैयार की हैं, जो सिंगापुर में बनाई गई है। इसमें दिल्ली निवासी एक व्यक्ति का हाथ है। वह क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से रुपये विदेश भी भेजता है।
इस पर एक टीम को कुछ समय पहले दिल्ली निवासी अश्वनी को गिरफ्तार किया था। अश्वनी से पूछताछ के आधार पर एसटीएफ ने बुधवार को दिल्ली के शंकरपुर निवासी आरोपित जितेंद्र कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से लैपटाप, मोबाइल फोन, 28 डेबिट कार्ड, कुछ डालर व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।