उत्तराखंड, ओमीक्रोन के चार नए मामले सामने आए

0
18

हरिद्वार,नए साल के पहले दिन ही ओमीक्रोन के चार मरीज मिलने से स्वस्थ्य विभाग मे हड़कंप मच गया है स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि दून मेडिकल कालेज लैब द्वारा 4 मरीजों की कोविड-19 सैंपल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के बाद की गई जिनोम सिक्वेन्सिग अनुसार सभी 4 मरीजों में ओमिक्रोन वैरियन्ट के होने की पुष्टि हुई है।उत्तराखंड मे ओमीक्रोन के अब तक आठ मामले सामने आए है जिनमे से चार ठीक हो गए अब चार मरीज सक्रिय है

बीते दिनों से लगातार करोनो के मरीजों मे बढ़ोतरी हो रही है जिसे सरकार हर बार एक नया प्रयास करने में लगी हुई है लेकिन मरीजों मे कोई गिरावट नहीं दिखाई दे रही हैस्वास्थ्य विभाग के अनुसार तीन मरीज देहरादून के हैं, वहीं एक मरीज गुजराज का रहने वाला है। जो ऋषिकेश आया था और लौट गया था। अब वह अहमदाबाद में आइसोलेशन पर है। चारों मरीजों की उम्र तीस साल से कम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here