हरिद्वार, उत्तराखंड के नैनीताल जिले के कालाढ़ूंगी थाना क्षेत्र के गैबुआ मे उसे समय बस के अंदर बैठी 20 जिंदगियों में चीख पुकार मच गई जब रामनगर से आ रही बस ओवरटेक करते समय गहरी खाई में लटक गई गनीमत रही कि बस पलटी नहीं
मिलि जानकारी अनुसार कालाढ़ूंगी थाना क्षेत्र के गैबुआ में निजी बस संख्या यूके-04पीए-0124 नैनीताल से रामनगर आ रही थी। गैबुआ में आगे चल रही बस को ओवरटेक करते समय चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क से नीचे लटक गई।
चौकी प्रभारी अनीस अहमद ने बताया कि बस में चालक अमन खान, परिचालक हसमुददीन से पूछताछ की जा रही है। बस को पुलिस कब्जे में ले लिया गया है