उत्तराखंड, करोनो का सबसे बड़ा रिकॉड मिले इतने करोनो पॉजिटिव 13की मौत

0
97

हरिद्वार, करोनो की दूसरी लहर बेकाबू होती नजर आ रही है नही थम रहा करोनो का कहर अब तक के रिकॉड मे सबसे अधिक मिले संक्रमण मरीज इस साल का सबसे बड़ा रिकॉड है जिसमे 1925मामले सामने आये है अभी तक 500से 800के बीच मरीज मिले है इसमें 13लोगो की मौत हो चुकी है देहरादून में कोरोना संक्रमण की स्थिति विस्फोटक बनी हुई है। यहां पर 775 और लोग संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में भी हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। यहां 594 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा नैनीताल में 217 व ऊधमसिंहनगर में 172 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। वहीं टिहरी में 35, पौड़ी में 33, अल्मोड़ा में 31, चंपावत में 21, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में 13-13, रुद्रप्रयाग में 12, चमोली में आठ व उत्तरकाशी में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। इधर, विभिन्न जिलों में 405 मरीज ठीक भी हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here