उत्तराखंड, करोनो की दूसरी लहर बनी घातक आज मिले इतने मरीज

0
124

हरिद्वार, करोनो की दूसरी लहर हर दिन घातक होती जा रही नही थम रहा मरीजों का आकड़ा आज करोनो 1953 नये मामले सामने आये है जो हर किसी को डरा रहा है अब तो हर दिन एक ही बात सुनने को मिलती है की कब लॉक डाउन होगा पर सरकार नही चाहती की देश मे फिर से लॉक डाउन हो इसलिए जनता से सरकार की अपील है की मास्क, दो गज की दुरी बनाए रखे सबसे ज्यादा मामले देहरादून हरिद्वार नैनीताल में आ रहे हैं साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार पार हो गई है। जबकि आज  483 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इन्हें मिला कर अब तक 99380 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 114024 हो गई है।

वहीं, हरिद्वार जिले में 525, नैनीताल में 205, ऊधमसिंह नगर में 118, पौड़ी में 79, टिहरी में 78, रुद्रप्रयाग में छह,  पिथौरागढ़ में चार, उत्तरकाशी में आठ, अल्मोड़ा में 92, चमोली में आठ, बागेश्वर में छह और चंपावत में 28 संक्रमित मिले। वहीं, कंटेंमेंट जोन की संख्या 58 पहुंच गई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here