हरिद्वार,करोनो की दूसरी लहर के चलते अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर कपिल दास की मृत्यु हो गई है इनकी उम्र 65साल थी इनकी रिपोट करोनो पॉजिटिव आई थी जिसके चलते इनको देहरादून के एक निजी अस्पताल मे भर्ती थे महामंडलेश्वर पॉजिटिव पाए गए। 13 अप्रैल को महामंडलेश्वर का तबीयत ज्यादा खराब हो गई। डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बाद भी रात 10:30 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद महामंडलेश्वर के अनुयायी उनके शव को मध्य प्रदेश स्थित आश्रम में ले गए। एमपी से आए महामंडलेश्वर कपिल देव कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जो की निर्वाणी अखाड़ा के थे। ये संत चित्रकूट से हरिद्वार कुंभ में शामिल हुए थे जो कोरोना संक्रमित पाए जाने थे और उनका इलाज कैलाश अस्पताल में चल रहा था जहां 13 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। इसकी पुष्टि कैलाश अस्पताल के डायरेक्टर पवन शर्मा ने की है।