उत्तराखंड मे लगातार मामले बढ़ने पर ही है नही रुक राहा है करोनो मरीजो का आँकड़ा वही मारने वालो कि सँख्या भी लगातार बढ़ने पर ही है सबसे अधिक मामले देहरादून हरिद्वार और ऊधमसिहं नगर मे मिल रहे वही सरकार कि चिंता भी बढ़ी है इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 18571 हो गई है। शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 658 मरीजों का इजाफा हुआ है। वही आज 400 मरीज ठीक होने के साथ ही 12524 मरीज अभी तक ठीक हो चुके है। जबकि एक्टिव केस कुल 5735 रह गए है। आज मिले अल्मोड़ा 54 ,बागेश्वर 16 ,चमोली 05 ,चम्पावत 06 ,देहरादून 179 ,हरिद्वार 161 ,नैनीताल 45 ,पौड़ी 06 , पिथौरागढ़ 11 ,रुद्रप्रयाग 02 ,टिहरी 64 , ऊधमसिंह नगर 90 और उत्तरकाशी में 19 मरीज मिले है। जबकि अभी तक 250 लोगो की मौत हो चुकी है।