उत्तराखंड-:करोनो मरीजो कि सँख्या हुई 18571

0
238

उत्तराखंड मे लगातार मामले बढ़ने पर ही है नही रुक राहा है करोनो मरीजो का आँकड़ा वही मारने वालो कि सँख्या भी लगातार बढ़ने पर ही है सबसे अधिक मामले देहरादून हरिद्वार और ऊधमसिहं नगर मे मिल रहे वही सरकार कि चिंता भी बढ़ी है इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 18571 हो गई है। शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 658 मरीजों का इजाफा हुआ है।  वही आज 400 मरीज ठीक होने के साथ ही 12524  मरीज अभी तक ठीक हो चुके है।  जबकि एक्टिव केस कुल 5735 रह गए है। आज मिले अल्मोड़ा 54 ,बागेश्वर 16 ,चमोली 05 ,चम्पावत 06 ,देहरादून 179 ,हरिद्वार 161 ,नैनीताल 45 ,पौड़ी 06 , पिथौरागढ़ 11 ,रुद्रप्रयाग 02 ,टिहरी 64 , ऊधमसिंह नगर 90 और उत्तरकाशी में 19 मरीज  मिले है। जबकि अभी तक 250 लोगो की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here