हरिद्वार, करोनो के लगतार मिलते मरीजों को देखते हुए सरकार अलर्ट हो गयी है वही आज उत्तराखंड मे आठ नए मरीज मिले है जबकि एक मरीज की करोनो के चलते मौत हो गई है जबकि राज्य में 132 केस एक्टिव है
मिली जानकारी अनुसार कोरोना से पीड़ित नैनीताल निवासी एक वृद्ध की कोविड हॉस्पिटल में मौत हो गई है। करीब 24 दिन बाद कोविड हॉस्पिटल में कोरोना से हुई मौत के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। एसटीएच के एमएस डॉ. विवेकानंद सत्यबली ने बताया कि 15 नवंबर को नैनीताल निवासी 70 साल के एक बुजुर्ग को कोरोना की शिकायत के बाद डीआरडीओ के कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था।
उन्हें सांस लेने में तकलीफ के साथ निमोनिया, किडनी फेल्योर समेत कई बीमारियां थीं। सोमवार तड़के बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों का कहना है कि भर्ती होने के 8-10 दिन बाद सामान्यत: मरीज कोरोना से मुक्त हो जाता है लेकिन उसकी कमजोरी बनी रहती है। इस मामले में देखा गया कि वृद्ध अंतिम समय में भी कोरोना से पीड़ित थे। शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया है। इससे पहले बीते पांच नवंबर को अस्पताल में कोरोना से एक शख्स की मौत हुई थी।