उत्तराखंड-:करोनो से तीन ओर मौत सँख्या हुई 19

0
100

उत्तराखंड मे लगातार मौत का सिलसिला जारी नही रुक रहा करोनो का कहर ओर नही रुक रहा करोनो मरीज कि सँख्या जिस प्रकार से मरने वालो कि सँख्या बढ़ती जा रही वही मरीज भी बढ़ रहे है

मिलि जानकारी के अनुसार जीएमएस रोड निवासी 76साल के बुजर्ग को कुछ दिन से सांस लेने मे परेशानी हो रही थी जिसके चलते उसे दून हॉस्पिटल मे भर्ती किया गया था उन्होने एक निजी अस्पताल मे चेकप कराया था डाक्टर के कहने पर उन्होने प्राइवेट लेव से टेस्ट कराया था जिसके बाद उसकी रिपोट पॉजिटिव आई थी स्वास्थय विभाग ने देर शाम दून अस्पताल मे भर्ती कराया था डां एनएस खत्री ने बताया कि मरीज को सांस लेने मे समस्या हो रही थी जिसके चलते देर रात बुजर्ग कि उपचार के दौरान मौत हो गयी शव को मोर्चरी मे रखा गया है

वही एम्स मे दो करोनो मरीज कि मौत हो गयी बताया जा रहा है कि एक युवक 25साल का है जो गाजियाबाद का निवासी है ओर दूसरा 56साल का है जो घनसाली टिहरी निवासी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here