उत्तराखंड, कल देहरादून आएंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आप कार्यकर्ता तैयारियों मे जुटे

0
30

हरिद्वार, कल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल देहरादून आ रहे है जिसको लेकर आप कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे है वही अगले साल चुनाव होने हैं जिसमें भाजपा और कांग्रेस हमेशा से आगे चलती आ रही है अगर देखा जाए तो इस बार आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है वही अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि ‘उत्तराखंड खुद बिजली बनाता है, दूसरे राज्यों को बेचता भी है। फिर उत्तराखंड के लोगों को इतनी महंगी बिजली क्यों दी जाती है। दिल्ली अपनी बिजली नहीं बनाता, दूसरे राज्यों से खरीदता है। फिर भी दिल्ली में बिजली फ्री है। क्या उत्तराखंड वासियों को फ्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए? कल देहरादून में मिलते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आजकल चुनाव को लेकर हर कोई बड़े-बड़े दांव खेल रहा है वहीं भाजपा ने इस बार दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में बिजली 100यूनिट तक फ्री देने का वादा कर दिया है वही अब उत्तराखंड मे आम आदमी पार्टी भी राजनीति जमीन तलाशने में लगी हुई है शुक्रवार को काशीपुर रोड स्थित रिजॉर्ट में युवा संवाद कार्यक्रम में कर्नल कोठियाल ने कहा कि पिछली सरकारों ने उत्तराखंड की अनदेखी की है। प्रदेश से पलायन रोकने के लिए रोजगार के साधन बढ़ाने होंगे, तभी इस पर अंकुश लग सकता है। पर्यटन को बढ़ावा देकर युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सकता है। आम आदमी पार्टी से कर्नल अजय कोठियाल ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं जिसकी वजह से भाजप ने 20हजार पदो पर सरकारी नौकरी निकाल दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here