उत्तराखंड, कर्नल अजय कोठियाल ,सहित कई आप कार्यकर्ताओं को किया पुलिस ने गिरफ्तार

0
31

हरिद्वार, आज सीएम आवास का घेराव करने जा रहे आम आदमी पार्टी के कर्नल अजय कोठियाल और प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के समर्थन मे आप कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास के लिए कूच किया जैसे ही आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता हाथीबड़कला पहुंचे वहीं भारी पुलिस बल ने बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं रोक लिया जिसके बाद आप कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे बाजी की जिस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई वहीं पुलिस ने कर्नल अजय कोठियाल और प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेरऔर अन्य कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में मुफ्त बिजली की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास कूच किया। भारी संख्या में आप कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास कूच के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला जैसे ही कार्यकर्ता सीएम आवास की बढ़ने लगे तो हाथीबड़कला पर भारी पुलिस बल के साथ बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को लिया गया जिसके बाद नाराज कार्यकर्ताओं ने वहीं बैठ कर जमकर नारेबाजी की वही हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते हुए आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में जनता कांग्रेस और भाजपा सरकारों के झूठे वादों से परेशान हो चुकी है। कहा कि विकास के नाम पर उत्तराखंड में पिछले 20 सालों में कुछ भी नहीं हुआ है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार ने 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने का झूठा वादा किया है और अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पलट गए हैं।  कार्यकर्ता और पुलिस में तीखी नोकझोंक के साथ धक्का-मुक्की हुई जिसके बाद पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, कर्नल अजय कोठियाल सहित कई आप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। प्रदर्शन के दौरान, हाथीबड़कला, कैंट रोड,राजपुर रोड और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम लग गया। पुलिस को ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here