हरिद्वार, उत्तराखंड में बढ़ते करोनो को देखते हुए मुख्यमंत्री सिंह रावत ने बुलाई आपात बैठक जिसमें लिया गए महत्वपूर्ण फैसले वही हर रोज बढ़ रहे हैं करोनो के नए मरीज सरकार के लिए चिंता का विषय बना है वही जीबी पंत विवि में कोरोना विस्फोट, हॉस्टल कर्मचारी समेत 30 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए वही आज आए उत्तराखंड में 2630 नए मरीज सबसे अधिक मामले देहरादून गए 1281 और हरिद्वार में 572 नये केस सामने आए। रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 20 केस अल्मोड़ा, 15 बागेश्वर, 61 चमोली, 15 चंपावत, 1281 देहरादून, 572 हरिद्वार, 186 नैनीताल, 133 पौड़ी, 14 पिथौरागढ़, 18 रुद्रप्रयाग, 129 टिहरी, 161 यूएसनगर, 25 उत्तरकाशी में संक्रमित मरीज सामने आए। राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 17293 हो गई है।