हरिद्वार, कारोनो के कारण सरकार ने लॉक डाउन लगा दिया है जिसके बाद से बाजार मे मंदी का दौर शुरू हो गया है वही अच्छी खबर ये है कि मरीजों मे लगातार गिरावट होती जा रही है वही आज बृहस्पतिवार को राज्य में कोविड-19 से 80 मौतें हुई है। इसके साथ ही 3658 नए मामले आए हैं और राज्य में एक्टिव केसो की संख्या 68643 हो गई है। जबकि 8006 मरीजों ने कोरोना से अपनी जंग जीत ली है वही अभी 14594 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 182 , बागेश्वर में 278 , चमोली में 205 , चंपावत में 93 , देहरादून में 566 , हरिद्वार में 548 , नैनीताल में 414 , पौड़ी गढ़वाल में 151 ,पिथौरागढ़ में 189 ,रुद्रप्रयाग में 143 , टिहरी गढ़वाल में 315 , उधम सिंह नगर में 503 और उत्तरकाशी में 71 नए मामले सामने आए हैं