हरिद्वार, सरकड़ी गांव मे खूनी संघर्ष ताबड़तोड़ चली गोलियां दो भाई घायल

0
93

हरिद्वार,गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सरकडी गांव मे उस समय अफरा तफरी मच गई जब मुंह की लडाई बंदूक पर आकर रूकी चारो तरफ से एक आवाज तड़ तड़़ गोलियों की आवाज से गुंज उठा गांव लोगो ने भाग कर अपनी जान बचाई इस लड़ाई मे दो सगे भाई घायल हो गए जिनको अस्पताल ले जाया गया घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को हिरासत में लिया है
पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को हिरासत में लिया है। वहीं, घायल दानिश के चाचा मुख्तयार की तहरीर पर पूर्व प्रधान के पति शहनवाज कादिर, वासिम, सादिक पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र सरकडी गांव में चुनावी रंजिश के चलते हुए संघर्ष के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग में दो सगे भाई घायल हो गए। घायलों में शामिल एक युवक पंचायत चुनाव में प्रधान पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। दूसरा पक्ष, पूर्व प्रधान का पति है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सरकडी गांव निवासी दानिश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व महामंत्री हैं। इस समय वह आगामी पंचायत चुनाव में प्रधान पद की तैयारी कर रहे हैं। गांव के ही पूर्व प्रधान के पति शहनवाज से उनका विवाद चल रहा है। गांव में कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी ने हैंडपंप लगाया था। दोनों ही पक्ष अपने प्रयास से गांव में हैंडपंप लगाने का दावा कर रहे थे। इसे लेकर दोनों पक्षों में फेसबुक पर भी एक-दूसरे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इसके चलते दोनों पक्षों में काफी तनाव था।

प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया कि शहनवाज और सादिक को गिरफ्तार किया है। शहनवाज के कब्जे से लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की गई है। वही पुलीस बाकी आरोपियो की तलास कर रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here