उत्तराखंड, किशोरी ने 22 लोगों को बनाया HIV का रोगी

0
73

हरिद्वार, गूलरघट्टी का नाम इन दिनों चर्चा मे है आपको बता दे कि इन दिनो एक किशोरी ने पिछले 17 महीनों में लगभग 22 युवकों को एचआईवी का मरीज बना दिया । जब युवकों की लगातार हालात बिगड़ने लगे तो वह अस्पताल पहुंचे , तो टेस्ट किया गया इस दौरान सभी युवक एचआईवी पॉजिटिव पाए गए। काउंसलर के सवालों का जवाब देते समय केवल उसी किशोरी का नाम सामने आया, जिसने सब कुछ बदल दिया।

यह किशोरी स्मैक की आदी है और अपनी लत के लिए पैसे जुटाने के लिए युवकों को फंसाती है। नैनीताल जिले में एचआईवी मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, और आंकड़ों में रामनगर का नाम सबसे ऊपर आ रहा है। यहां 17 महीनों में 45 लोग एचआईवी संक्रमित मिले हैं। अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक एक साल में 26 नए मामले सामने आए, और इसके बाद अप्रैल से अक्टूबर तक 19 और लोग एचआईवी के शिकार हो चुके हैं।

पूरे नैनीताल जिले में एचआईवी पॉजिटिव के केस बढ़े हैं, मगर आंकड़ों पर गौर करें तो रामनगर का नाम सबसे ऊपर आ रहा है। रामनगर में 17 माह में 45 लोग एचआईवी पॉजिटिव पाए गए। अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक एक साल में 26 नए मरीज मिले, इसके बाद अप्रैल से अक्तूबर तक 19 लोग एचआईवी संक्रमित हो चुके है। इनमें 30 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल रही हैं। इन्हीं 30 पुरुषों में से 20 युवक इस किशोरी से संक्रमित हुए हैं।

रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय के एकीकृत परामर्श एवं परीक्षण केंद्र (आईसीटीसी) में इलाज कराने पहुंचे लोगों से काउंसलर मनीषा खुल्बे की पूछताछ में नए खुलासे हुए। पता चला कि जो युवक शादीशुदा हैं, उनकी पत्नियां भी बाद में उनसे एचआईवी संक्रमित हो गईं। आंकड़ों में शामिल 15 महिलाओं में ये भी शामिल हैं।

काउंसलर की पूछताछ से खुलासा हुआ कि गूलरघट्टी इलाके में एक गरीब मुस्लिम परिवार की 17 वर्षीय किशोरी को स्मैक की लत लग गई थी। नशे की पूर्ति के लिए जब-जब किशोरी को रुपयों की जरूरत पड़ी तो उसने युवकों को लालच देकर अपने पास बुला लिया। काफी समय तक युवकों को इसका पता नहीं चला। किशोरी की कमजोरी का फायदा उठाकर वे उसके पास पहुंचकर शारीरिक संबंध बनाते रहे। कभी एक-दूसरे से भी इनकी अपनी तबीयत के बारे में बात नहीं हुई। वह तो काउंसलर की पूछताछ में एक ही किशोरी का नाम सामने आने पर पता चला कि एचआईवी बांटने वाली एक ही किशोरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here