रुड़की, भारतीय किसान यूनियन रोड ने भरी हुंकार निकाली टैक्टर रैली

0
25

हरिद्वार, आज भारतीय किसान यूनियन रोड ने भरी हुंकार जिसके चलते ट्रैक्टर ट्राली निकाली गई हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों से ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर किसान रुड़की पहुंचे जहां महापंचायत आज शुरू कर दी गई किसानो ने सरकार से बाढ़ से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में उचित मुआवजा देने, गन्ना मूल्य 650 करने, बिजली मुफ्त करने सहित कई मांगों को लेकर हजारों किसान सड़कों पर उतरे।

सुबह महापंचायत में ट्रैक्टर रैली अलग-अलग क्षेत्र से रवाना की गई। हरिद्वार जिले के अलग-अलग क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्रालियां रुड़की पहुंची। मंगलौर, नारसन क्षेत्र से आने वाले किसान गोदावरी होटल के पास एकत्र हुए। लक्सर और खानपुर क्षेत्र से आने वाले किसान बूचड़ी में, भगवानपुर, झबरेड़ा और डाडा आदि गांवों से आने वाले किसान रामपुर चुंगी और कलियर, बेलड़ा से आने वाले किसान बेलड़ी गांव के बाहर एकत्र हुए।

किसान एकजुट होकर एसडीएम चौक के लिए निकले। किसानों का कहना है कि आज प्रशासन और सरकार को बता दिया जाएगा कि किसान अकेला नहीं है। सरकार जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं करेगी आंदोलन जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here