उत्तराखंड, कृषि कानून को लेकर किसानों ने किया राजभवन पर कूच पुलिस और किसानो के बीच नोक झोक

0
46

हरिद्वार, आज शनिवार को प्रदेश भर से किसानो ने टैक्टर पर सवार होकर राजभवन के लिए कूच किया वही पुलिस भी मुस्तैद रही जैसे ही किसान डोईवाला के टोल टैक्स पलाजा पर पहुँचे तो पुलिस ने उनको रास्ते पर ही रोक लिया जिसके बाद किसानो और पुलिस के बीच नोक झोक भी हुई

मिली जानकारी के अनुसार किसान संयुक्त मोर्चा के तहत गांधी पार्क से राजभवन कूच कर रहे सीटू के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हाथीबड़कला बैरिकेटिंग पर रोक लिया है। वहीं किसान प्रदर्शनकारी हर्रावाला में बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ गए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें आईआईपी मोहकमपुर के पास रोका हुआ है। आशारोड़ी और सेलाकुई आदि स्थानों पर भी किसान प्रदर्शनकारी जमा हैं। किसान आंदोलन की वजह से लगाए गए बैरिकेडिंग की वजह से आशारोड़ी चेक पोस्ट पर बहुत पहले से लंबा जाम लग गया है।आशा रोटी चेकपोस्ट से ट्रैफिक रोका हुआ है, कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। चेकपोस्ट पर देहरादून आना जाना बंद है। वही इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने उनके आगे कई डंपर ट्रक वह क्रेन भी खड़ी की गई है। हालांकि, जाम को देखते हुए पुलिस ने यातायात को कई जगह से डायवर्ट भी किया गया। लच्छीवाला में जाम के चलते कई लोग पैदल ही अपने गंतव्य स्थान के लिए आते-जाते दिखाई दिए। टोल बैरियर के पास करीब 2 घंटे घंटे यातायात पूरी तरह बाधित रहा।

सभी किसान डोईवाला के गुरुद्वारे पर एकत्रित होगये जिसके बाद सभी ने मिलकर राजभवन के लिए कूच किया पहले कृषि कानूनों के खिलाफ किसान डोईवाला होते हुए देहरादून की ओर जाने वाले थे, जहां पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए जगह-जगह अवरोधक लगाए थे। पर अब किसानों ने अचानक अपना रूट प्लान बदल दिया। पुलिस का एक जवान ट्रैक्टर के नीचे दबने से बाल-बाल बचा। बमुश्किल हालातों पर काबू पाया गया। कई किसान किसी तरह यहां से लिए दून के लिए निकल गए हैं। वहीं, दूसरी ओर दून में विभिन्न संगठनों ने राजभवन कूच किया। इस दौरान उन्हें पुलिस ने हाथीबड़कला में रोक दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here